Dussehra 2023: लखनऊ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ: देशभर में आज विजयदशमी का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। देश के प्रमुख शहरों व कस्बों में दशहरा की धूम देखते ही बन रही है। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ कमिश्नरेट ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाइडलाइन जारी की है। लखनऊ कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। विजयादशमी के त्योहार को देखते हुए लखनऊ में अलग-अलग जगह पर डायवर्जन लगाए गए हैं। संबंधित ट्रैफिक अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है।
लखनऊ में आज कुल 76 शोभायात्राएं निकलेंगी जिसके लिए संबंधित रूट पर पुलिस को तैनात किया गया है। इसके साथ ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा जिसके लिए रूट पर और घाटों पर बल की तैनाती की गई है। साथ ही आज लखनऊ में कुल 59 जगहों पर रावण के पुतले के दहन होगा। उन जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम के लिए लखनऊ पुलिस द्वारा विस्तृत प्रबंध किए गए हैं। इसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल का भी प्रबंध कराया गया है। 100 अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय ने उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही 10 कंपनी पीएसी और एक कंपनी RAF को डेप्लॉय किया जा रहा है।