![](/wp-content/uploads/2022/01/navbharat-times-5.jpg)
India Rise Special
बिहार में नाइट कर्फ्यू के दौरान चोरों ने दुकान पर किया हाथ साफ, इतने हजार की नगदी लेकर फरार
नवादा। कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने नाईट कर्फ्यू की शुरुआत की है। लेकिन नाईट कर्फ्यू के दौरान प्रशासन की लापरवाही का खमियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बिहार के नवादा में नाईट कर्फ़्यू के दौरान पुलिस गश्त नहीं दे रही है। ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद है । जिसके चलते नाईट कर्फ़्यू की पहली ही रात को चोरों ने एक मोबाइल की दुकान पर चोरी को अंजाम दिया। शहर के बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके की मां जगदंंबा टेलीकॉम नामक दुकान पर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। दुकान की अनुसार चोरों ने उसकी दुकान से 50 हजार रुपये नगद और दो कीमती मोबाइल पर हाथ साफ किया है।