मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम ने चारधाम यात्रा का किया जिक्र, बोले – “केदारनाथ में गंदगी देखकर दुःखी हूँ”
देहरादून : रविवार को रेडियों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ”मन की बात” हमेशा ही पीएम समाज के कई मुद्दों को लेकर बात चीत करते है. आज भी पीएम ने कई सारे मुद्दों का जिक्र किया. इसी दौरान उन्होंने इन दिनों चल रही चारधाम यात्रा का भी जिक्र किया. इसमें पीएम ने वहीं उत्तराखंड के देवर गांव की चंपा देवी और गुप्तकाशी के सुरेंद्र की पर्यावरण सरंक्षण के अभियान की तारीफ़ की, वही दूसरी तरफ केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी को लेकर पीएम मोदी ने दुखी जाहिर किया.
ये भी पढ़े :- दिल्ली सरकार ने किया खेल परिसरों का सौंदर्यीकरण कराए जाने का ऐलान, डीटीटीडीसी को सौपी गयी जिम्मेदारी
इसके साथ ही पीएम ने चारधाम के जा रहे सभी यात्रियों से कहा है की, ‘हमें तीर्थ स्थलों की गरिमा को बनाए रखने की जरूरत है।इन दिनों भारी संख्या में चारधाम के लिए तीर्थयात्री पहुंच रहे है. उनमें से कुछ यात्रियों द्वारा केदारनाथ में गंदगी फैलाई जा रही है। जिससे वह दुखी हैं। ‘ उन्होंने कहा कि, ”सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस संबंध में अपनी बात रखी है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की कि हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, यह ठीक नहीं है। सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे जरूर बनाए रखें। देवर गांव की चंपा देवी और गुप्तकाशी के सुरेंद्र का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात में रुद्रप्रयाग जिले के देवर गांव की चंपा देवी और गुप्तकाशी के सुरेंद्र का जिक्र किया है। ”
ये भी पढ़े :- अस्पताल में भर्ती हुए सपा नेता आजम खान
जानकारी के मुताबिक, चंपा देवी पहाड़ों में महिलाओं के साथ मिलकर कूड़ा एकत्र करती हैं तो वहीं सुरेंद्र वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने व्यक्त किया प्रधानमंत्री का आभार वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों से साफ-सफाई रखने की अपील करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तराखंड (Uttarakhand ) के खास लगाव है।