पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में चली तेज आंधी, पेंड गिरने से एक बुजुर्ग की मौत
जयपुर। राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही मौसम ने करवट ली है , जिसका असर साफ देंखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से जयपुर, अलवर, दौसा, बीकानेर, भीलवाड़ा और चूरू जिलों में देर रात करीब तीन बजे तेज आंधी चली और वही कुछ क्षेत्रों हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
वही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते 24 घण्टों में ओलावृष्टि भी हुई है। चूरू और सीकर में मध्यम बारिश हुई । बीकानेर इलाके में तेज धूल भरी आंधी चलने से कई पड़े गिर गए । एक पेड़ गिरने से उसके नीचे बैठे बुजुर्ग की दबने से मौत हो गई। मौसम विभाग ने अब राज्य में गर्मी बढ़ने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्य में चली तेज हवाओं की गति 30 से 35 किलोमीटर प्रतिघण्टे की थी। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घण्टे में चूरू में 3.8, श्रीगंगानगर के करनपुर में 4, सीकर में 4, गंगानगर में 2.2 और फतेहपुर में 1.5, हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा में एक-एक एमएम बारिश दर्ज की गई है।