इस वजह से बढ़ सकती है पेट्रोल – डीजल की कीमत, जानिए हल्द्वानी में वर्तमान दाम
हल्द्वानी। रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध की वजह से क्रूड आयल की कमी हो आ रही है , जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। माना जा रहा था पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल की संभावना जताई जा रही है। पेट्रोल के दामों में 20 फीसद से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। लेकिन फिलहाल कोई बढोतरी दर्ज नहीं की गई है। हल्द्वानी में पेट्रोल 93.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.31 रुपए प्रति डीजल बिक रहा है।
पेट्रोल कंपनियां कम करती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट होती है। पेट्रोलियम कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों को निर्धारण करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।
हल्द्वानी में पेट्रोल के वर्तमान दाम
हल्द्वानी में बीते साल प्रेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ थे। बीते साल पांच नवंबर को पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था।पिछले वर्ष डीजल और पेट्रोल के दाम शीर्ष पर पहुंचे थे। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ा था। कुमाऊं के अन्य पर्वतीय जिलों में कीमत इससे अधिक पहुंच गई थी।