
देहरादून के प्रेमनगर में हुई इस वजह गोलीबारी, एक युवक की हुई मौत
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर बीते शुक्रवार को भारी गोलीबारी शुरू हो गयी । जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है। युवक की मौत पर गुस्से परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए , आरोपियों के पकड़े जाने की मांग कर रहे है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देर रात हुई थी गोलीबारी की घटना
बीते शुक्रवार की रात प्रेमनगर में अचानक से गोलीबारी शुरू हो गयी। जिसकी वजह से इलाके में सनसनी फैल गयी है। इससे मामले में एक युवक की तुरंत ही मौत हो गयी हैं । गोली चलाने वाले लोगों की पहचान हो गयी है।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि ,”देर रात दो गुट आपस में पार्टी कर रहे थे। इसी बीच वहां पर बैठे एक व्यक्ति ने राहुल नाम के युवक पर गोली चला दी। फायरिंग में युवक को तीन गोली लगी। घटना के बाद युवक को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसने सुबह दम तोड़ दिया। एसओ प्रेमनगर कुलदीप पंत ने बताया कि गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है। मामला आपसी रंजिश का है।