कारोबार

जुलाई में थोक बाजार में आई नरमी से खाने-पीने की चीजें हुई सस्ती

जुलाई में क्रूड पेट्रोलियम तथा नेचुरल गैस की महंगाई दर 40.28% रही। जून में जो 36.34 % थी। मैन्यूफैक्चरर्ड प्रोडक्ट्स की बात करें तो जुलाई में इस श्रेणी में महंगाई दर 11.20 % थी। जून में जो 10.88% रही।

नई दिल्ली : लगातार दूसरे महीने जुलाई में खाने-पीने के समानों के दामों में कमी से थोक महंगाई दर में गिरावट आई है। WPI Inflation पिछले महीने 11.16% पर रहा। नरमी के बाद भी मुख्य रूप से लो बेस इफेक्ट के कारण से थोक मुद्रास्फीति तीसरे महीने जुलाई में निरंतर दोहरे अंकों में रही।

जबकि, विनिर्मित वस्तुओं तथा कच्चे तेल के दामों में जुलाई महीने में तेजी देखने को मिली थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि लो बेस इफेक्ट तथा क्रूड पेट्रोलियम तथा नेचुरल गैस के दाम में ‘मुख्य रूप से तेजी आने से जुलाई 2021 में महंगाई दर ज्यादा रही।’

मंत्रालय की तरफ से कहा गया है, ”लो बेस इफेक्ट तथा पिछले साल जुलाई के अपेक्षा क्रूड पेट्रोलियम तथा नेचुरल गैस, मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स, फूड प्रोडक्ट्स, टेक्सटाइल, केमिकल्स तथा केमिकल प्रोडक्ट्स सभी की कीमतों में तेजी से जुलाई 2021 में महंगाई दर में उछाल रही।”

लगातार तीसरे महीने खाद्य वस्तुओं दामों में कमी देखने को मिली। जुलाई में प्याज के दामों में तेजी के बाद भी खाने-पीने के सामान की थोक कीमतों में वृद्धि नहीं हुई। खाद्य वस्तुओं की जून में थोक महंगाई दर 3.09% रही थी। प्याज के थोक भाव में पिछले महीने 72.01% का तेजी देखने को मिली थी।

जुलाई में क्रूड पेट्रोलियम तथा नेचुरल गैस की महंगाई दर 40.28% रही। जून में जो 36.34 % थी। मैन्यूफैक्चरर्ड प्रोडक्ट्स की बात करें तो जुलाई में इस श्रेणी में महंगाई दर 11.20 % थी। जून में जो 10.88% रही।

महंगाई दर के आंकड़े इसलिए अहम होते हैं

अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े ध्यान रखता है। इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय बैंक ने केंद्रीय मौद्रिक कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर जारी रखा था। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्रीय बैंक ने खुदरा महंगाई दर के 5.7% पर रहने का अनुमान लगाया था। केंद्रीय बैंक के पहले के 5.1% के अनुमान से यह ज्यादा है।

पिछले हफ्ते खुदरा महंगाई दर के आंकड़े दिए गए थे। ये आंकड़े जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति के रहने को 5.59% दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: इन ट्रेनों में IRCTC दे रहा है महिलाओं को विशेष छूट और कैशबैक

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: