गणतंत्र दिवस की वजह से बाजारों में बिखरी रौनक, लोग कर रहे जमकर खरीदारी
सिरसा। गणतंत्र दिवस के आते ही बाजार भी खूबसूरत साजोसामान से सज गए है। जिसको लेकर लोग भी काफी उत्साहित दिख रहे है और जमकर खरीददारी कर रहे है। बाजारों में जगह जगह राष्ट्रीय ध्वज व अन्य सामान बेचने की स्टालें लगी है। इसी के साथ बाजारों में जनरल स्टोर, स्टेशनरी शॉप और किताब की दुकानों में तिरंगा वाला कागज, उपहार के लिए तिरंगा हेयर बैंड, ब्रेसलेट, कैप, पेंडेंट के साथ ही हेयर स्प्रे की ब्रिकी बढ़ी हुई है।
इसके साथ – साथ तिरंगा कैंडिल, झालर व लैंप्स को लोग काफी पसंद कर रहे है। बाजारों में खादी से बने राष्ट्रीय ध्वज, 50 से 100 रुपये व 200 से 300 रुपये में बिक रहे हैं। मफलर 15 रुपये, टोपी 15 से 20 रुपये बिक रहे हैं। छोटे झंडे 3 रुपये, बाइक व गाड़ी पर लगने वाले झंडे 20 रुपये में बिक रहे है। जिले में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसको लेकर पूरी तैयारियां चल रही है।