TrendingUttar Pradesh

तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रदेश में रात 9:00 बजे से लगेगी नाइट कर्फ्यू, हूटर बजा पुलिस करेगी गश्त

यूपी: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। कोरोना वायरस के केरल और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में नए मामले आने के बाद यूपी में सतर्कता की बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू रात 9:00 बजे से लागू करने के प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं। पुलिस इस दौरान गश्त भी करेगी। सीएम योगी ने यह निर्देश कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक में दिए हैं।

कोरोना वायरस प्रदेश में नियंत्रित स्थिति में है। लगभग ढाई लाख से ज्यादा लोगों की प्रतिदिन जांच की जा रही है। 7 करोड़ से अधिक टीकाकरण का ग्राफ भी पहुंच गया है। किसी तरह की लापरवाही खतरनाक हो सकती है। उतर प्रदेश में महाराष्ट्र से बहुत लोगों का आना जाना लगा रहता है। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने के निर्देश दिए गए है। लोगों से भीड़ भाड़ वाली जगह ना जाने की अपील की गई है। कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

सीएम योगी ने नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया हैं। बाजार रात 10 बजे तक बंद हो जाएं। अनावश्यक सड़कों पर घूमते लोगों के साथ सख्ती से पेश आएं। पुलिस टीम रात 9:00 बजे से ही हूटर बजाकर या लाउडस्पीकर के द्वारा कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए 10 बजे तक लोगों को घर जाने की अपील करेगी।

इलाज व्यवस्था को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में बेहतर बनाने का काम तेजी से हो रहा है। ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड में वृद्धि के निर्देश भी दिए गए हैं।

कोरोनावायरस के प्रदेश में 21 नए मरीज मिले हैं और 17 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया हैं। यूपी में 269 एक्टिव केस है। 23 जनपद कोरोना मुक्त हो चुके हैं हैं। अमेठी, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, सीतापुर व उन्नाव इन जिलों में शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा जांच की जा रही है। और टीकाकरण में भी उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। अब तक यहां पर 7 करोड़ चार लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है जिसमें 5 करोड 91 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: