हिमाचल प्रदेश के मंडी में पुलिस मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से बरामद हुए 1.210 किलोग्राम चरस
पद्धर। हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh’s) के जिला मंडी के अंतर्गत आने वाले पद्धर पुलिस ने चौहारघाटी से दो मादक पदार्थ(narcotics) तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 1.210 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के रिपोर्ट दर्ज की है. शनिवार को आरोपित न्यायालय में पेश किए गए. गिरफ्तार आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े :- केदारनाथ धाम मार्ग पर जमा हुआ कचरा, विशेषज्ञों ने जताई चिंता
थाना प्रभारी पद्धर अशोक कुमार ने बताया कि , ”शुक्रवार देर शाम को पुलिस ने कमांद के समीप राक्ष नाला के पास नाका लगाया था। इस दौरान बजौरा की तरफ से बाइक में सवार होकर आ रहे दो युवक अचानक पुलिस बल को देख भागने की फिराक में थे।पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए युवकों को धर दबोचा। इस दौरान बाइक में पीछे बैठे युवक ने कंधे में लिए बैग को फेंकने की कोशिश की, जिसकी तलाशी लेने पर एक किलो 210 ग्राम चरस बरामद हुई।”
ये भी पढ़े :- अखनूर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को किया गिरफ्तार, मौके से एक आरोपी फरार
गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान राजेश कुमार और रहने वाला बल्हधार डाकघर बथेरी सब तहसील कटौला के तौर पर हुई है।पुलिस ने दोनों युवकों को मेडिकल परीक्षण करवाने उपरांत न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने की है। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने कहा है कि नशे का कारोबार व खेती करने वालों के खिलाफ अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।