हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दिया जाएगा ड्रोन का प्रशिक्षण, जानिए किन विद्यालयों का हुआ चयन ?
शिमला : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के जिला शिमला(Shimla) में अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिए जाने का फैसला लिया गया। यह प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर शिक्षा विभाग(education Department) ने प्रदेश के 50 स्कूलों का चयन किया गया है। विद्यालयों में वोकेशनल शिक्षा के चलते शुरू किया जाएगा. समग्र शिक्षा अभियान की तरफ से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा गया है। मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय(Union Ministry of Education) के साथ होने होने वाली प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक में इस प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। इसके तहत स्कूलों में ड्रोन क्लब(Drone Club) बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़े :- इटावाः इशारो-इशारों पर शिवपाल यादव ने फिर अखिलेश यादव और रामगोपाल पर किया प्रहार
बैठक में प्रदेश के 50 स्कूलों में ड्रोन क्लब शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। हांलाकि यह कैसे काम करेगा और इसके लिए इंस्ट्रक्टर कौन होंगे, इसकी रूपरेखा मंजूरी मिलने के बाद तैयार की जाएगी। हाल ही में राज्य सरकार ने ड्रोन पालिसी को मंजूर किया है। कांगड़ा के शाहपुर सेंटर से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। इस नीति के तहत अब कोई भी व्यक्ति किसी भी शादी समारोह या अन्य आयोजन में बिना लाइसेंस के ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। मंगलवार को होने वाली वर्चुअल बैठक में सरकारी स्कूलों में चल रही योजनाओं पर चर्चा होगी। इसमें प्री प्राइमरी और वोकेशनल शिक्षा पर चर्चा होगी। प्री-वोकेशनल एजुकेशन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कुशल कारीगरों से भी अवगत करवाना है ताकि उनको पढ़ाई के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिल सके।