India - Worldworld
जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिला उड़ता ड्रोन
जम्मू जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन नजर आया। जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर कानाचक इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के अलावा अन्य एजेंसियों को लगाया गया है।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, इलाके में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे पहले भी कई बार इलाके में ड्रोन दिखने की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि कोई बड़ी घटना सामने नहीं आयीं थीं।
बीते साल 171 आतंकी हुए थे ढेर
सेना के आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल सुरक्षाबलों ने 171 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस लिस्ट में 19 आतंकवादी पाकिस्तान के रहने वाले भी थे। जबकि 151 स्थानीय आतंकी थे। बताते चलें कि, कश्मीर में 2022 के 9 दिनों में 8 मुठभेड़ हो चुकी हैं।