
डीआरआई की टीम ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर तीन किलो सोना समेत एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन एक ट्रेन से तकरीबन साढ़े तीन किलो सोने बरामद किया है। इसके साथ ही टीम में एक तस्कर को हिरासत में लिया है।
ट्रेन में बरामद सोने की मार्केट वैल्यू करीबन पौने दो करोड़ रुपये बताई गई है। पटना डीआरआइ की टीम बरामद अवैध सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए तस्कर को लेकर रवाना हो गई। डीआरआइ की टीम तस्कर से सोने की तस्करी में शामिल तस्करों के बारे में पता कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सोना की तस्करी के बड़े नेटवर्क का पता चला है। डीआरआइ की टीम सोना तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। उसके पास से जब्त मोबाइल का भी डिटेल्स निकालकर आगे की कार्रवाई में विशेष टीम के अधिकारी जुटे हैं।
डीआरआइ के अधिकारियों बताया कि, “सूचना मिली कि एक ट्रेन से सोना लेकर तस्कर जा रहा है। सूचना के बाद पटना से पहुंची डीआरआइ की टीम ने मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के पार्सल कक्ष के समीप यह कार्रवाई की।”