
डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय छात्रों ने पेश किया हैरतअंगेज कारनामा, 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर बनाई 75 फिट लम्बी पेटिंग
लखनऊ : इस वर्ष देश अपनी का आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके साथ ही स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के मौके पर राजधानी लखनऊ के डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय(Dr. Shakuntala Mishra Rehabilitation University) के छात्रों ने विशेष पेटिंग का चित्रण किया गया। इस पेटिंग में छात्रों ने आजादी की जंग से जुडी विशेष घटनाओं का चित्रण किया गया। इस अद्भुत कलाकारी की विश्वविद्यालय कुलपति ने सराहना की ।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी का गोरखपुर दौरा कल, कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण
छात्राओं ने विशेष पेटिंग में स्वतन्त्रता संग्राम की घटनाओं का किया चित्रण
विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के छात्रों ने स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर विशेष पेटिंग का चित्रण किया गया। इस ख़ास पेटिंग में कला के छात्रों नेस्वतन्त्रता संग्राम की घटनाओं का चित्रण करते हुए , स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इस पेटिंग में छात्रों ने 1857की क्रांति, काकोरी कांड, जलियांवाला बाग ,दांडी मार्च ,अल्फ्रेड पार्क ,चिपको आंदोलन एवं महान क्रांतिकारियों के पोर्ट्रेट आदि बनाया।
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष पांडे राजीव नयन एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ सुनीता शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर जी निर्देशन में लगभग 40 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विभाग के अध्यापक अरुण भारती, फौजदार कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।