डॉ. संजय निषाद बोले- मछुआ समाज की आवाज उठाना ही मेरा लक्ष्य
लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी स्थापना दिवस, क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट और विश्व मछुआ दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा हुई। डॉ. निषाद ने बताया कि पार्टी का गठन 16 अगस्त 2016 को हुआ था, निषाद समाज के उत्थान और राजनीतिक-सामाजिक आरक्षण के मुद्दे समेत मछुआ कल्याण की विचारधारा को लेकर इसका गठन हुआ था। आगामी 16 अगस्त को पार्टी अपना आठवां स्थापना दिवस मनाएगी।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजो द्वारा लगाए गये काले कानून जिसमें निषाद समेत 193 जातियां आजादी के पांच साल 16 दिन बाद 31 अगस्त 1952 में आजाद हुई थी, जिनको डिनोटिफाइड ट्राइब्स एक्ट के तहत आजाद करवाया गया था। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर लखनऊ में निषाद पार्टी बड़ा आयोजन करने जा रही है और प्रदेश के मछुआ समाज की आवाज को सहयोगी पार्टी बीजेपी के सामने रखा जाएगा। डॉ. निषाद ने बताया कि आज कोर कमेटी की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर सहमति बनी और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।