उत्तराखंड की डॉ. सना जाफरी बनेगी न्यूयार्क फेस्टिवल की ग्रैंड ज्यूरी
नैनीताल । उत्तराखंड के जिला नैनीताल की रहने वाली डॉ. सना जाफरी को 2022 की न्यूयार्क फेस्टिवल की ग्रैंड ज्यूरी के लिए चुना गया है। ज्यूरी में भारत के कई प्रतिष्ठित व मीडिया से सम्बंधित हस्तियों को शामिल किया गया है। जिसमें शिक्षक व पत्रकार सैय्यद आबाद जाफरी की बेटी डा. सना ने जामिया मिलिया इस्लामिया विवि से मास कम्यूनिकेशन के बाद प्राइवेट एफएम में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
डॉ. सना जाफरी ने बिग एफ एम से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, उसके बाद सना ने दैनिक जागरण के रेडियो मंत्रा और अब देश के एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में सहायक जनरल मैनेजर के तौर पर काम किया है। पिछले दो वर्षों से सना अपनी प्रोफेशनल उपाधि के साथ ही शिक्षा से वंचित बच्चों को क्रिएटीविटी के क्षेत्र में मुफ्त आनलाइन पढ़ा रही हैं।
न्यूयार्क में आयोजित इस फेस्ट को विश्व के फिल्म, मीडिया, एडवरटाइजिंग, रेडियो जगत के सबसे बड़ा अवार्ड सेरेमनी माना जाता है। इसकी शुरुआत 2018 में भी ग्रैंड ज्यूरी का हिस्सा बन चुकी हैं। सना के भाई हाई कोर्ट के अधिवक्ता काशिफ जाफरी का कहना है कि सना बचपन से ही मीडिया और शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखती हैं । डॉ. सना ने जामिआ मिलिआ इस्लामिआ यूनिवर्सिटी से जनसंचार में गोल्ड मेडल के साथ एमए करने के बाद प्राइवेट एफएम में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।