कुत्ते ने शानदार अंदाज में की घुड़सवारी, लोगों को याद आई ‘मजनू भाई’ की पेंटिंग, देखें वीडियो
इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते को घोड़े की सवारी करते देखा जा सकता है। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को फिल्म 'वेलकम' के 'मजनू भाई' की पेंटिंग याद आ गई।
इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते को घोड़े की सवारी करते देखा जा सकता है। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को फिल्म ‘वेलकम’ के ‘मजनू भाई’ की पेंटिंग याद आ गई। वायरल वीडियो में कुत्ता घोड़े की पीठ पर बैठकर लगाम मारते नजर आ रहा है। यह देखना दिलचस्प है कि घोड़ा भी सड़क पर तेजी से दौड़ता है, फिर भी कुत्ता अपनी पीठ से नहीं गिरता।
वहीं सबसे मजेदार पल तब आता है जब कुत्ता और घोड़ा दोनों रुक जाते हैं और ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने पर हरी झंडी का इंतजार करते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है। तो आइए देखते हैं घोड़े पर सवार एक कुत्ते का वीडियो।
Paw patrol..🐕🐾🏇😅 pic.twitter.com/SaeOh8Y8UQ
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) July 16, 2022
इसी बीच किसी ने इस अनोखे पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो इस समय वायरल हो रहा है। जिसने भी ये नजारा देखा वो देखता ही रह गया।