TrendingUttar Pradesh
डॉक्टरों पर रखी जाएगी नज़र, सरकारी अस्पतालों में लगे CCTV कैमरे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे ब्रजेश पाठक लगातार इन प्रयासों में है कि कैसे जनता को उच्चकोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसी कड़ी में सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है।
उत्तर प्रदेश के 108 सरकारी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और स्वास्थ्य महानिदेशालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। आगामी 24 अगस्त को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इस कण्ट्रोल रूम का उद्धघाटन करेंगे। सीसीटीवी कैमरों से डॉक्टर की मौजूदगी, जांच और मरीजों के इलाज पर नजर रखी जाएगी। किसी भी अव्यवस्था पर सीएमओ और सीएमएस को कंट्रोल रूम से जानकारी दी जाएगी। दो घंटे में समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी।