
हिमाचल में जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल, मेडिकल एसोसिएशन इस तारीख को आयोजित करेंगा बैठक
हिमाचल प्रदेश। सीएम जयराम ठाकुर की तबियत बिगड़ने की वजह से शुक्रवार को आयोजित होने वाली मेडिकल ऑफिसरो की बैठक को फिलहाल टालना पड़ा है। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा 21 फरवरी तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया है। डॉक्टर पंजाब की तर्ज पर मूल वेतन पर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
डॉक्टर एसोसिएशन की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान डॉ. राजेश सूद ने की थी। समिति के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि, ” मुख्यमंत्री की अचानक तबीयत खराब हो जाने से यह बैठक नहीं हो पाई है। उन्होंने भगवान से मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक मुख्यमंत्री स्वस्थ होकर दिल्ली से नहीं लौट आते तब तक चिकित्सकों का संघर्ष और तेज नहीं किया जाएगा। प्रदेश के मेडिकल कॉलेज, जोनल और सिविल अस्पतालों में 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी। प्रदेश के चिकित्सक अपनी पेन डाउन हड़ताल साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक जारी रखेंगे।”
संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में टांडा मेडिकल कॉलेज से डॉ. मुकुल भटनागर, डॉ. हर्ष वर्धन, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से डॉ. अंकुर गौतम, नेरचौक मेडिकल कॉलेज से डॉ. विशाल जमवाल, डॉ. अनुपम, चंबा मेडिकल कॉलेज के डॉ. दिलबाग ठाकुर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के डा. संजय ठाकुर, डॉ. आशीष व अन्य सदस्य मौजूद रहे।