
GSVM मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर घोटाले में डॉक्टरों को मिली क्लीन चिट
यूपी के कानपुर जिले में GSVM मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के घोटाले के मामले में जिला प्रशासन की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने हैलट के डॉक्टरों को क्लीन चिट दे दी है। इस कमेटी ने भी निलंबित हुए फार्मासिस्ट पर ही घोटाले का ठीकरा फोड़ा है। सभी डॉक्टरों को कमेटी ने क्लीन चिट दे दी है।
तीन सदस्यीय कमेटी ने जिलाधिकारी आलोक तिवारी को रिपोर्ट सौंप दी है। डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। एडीएम सिटी अतुल कुमार व सीएमओ डॉॅ. नेपाल सिंह इस कमेटी के सदस्य थे।
तीनों अधिकारियों ने एक साथ व अलग-अलग इस प्रकरण में जांच की। प्रकरण से संबंधित सभी के बयान दर्ज किए और रेमडेसिविर इंजेक्शन जारी करने की पूरी प्रक्रिया समझी। जांच में पता चला कि फार्मासिस्ट और नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही की वजह से मरीज की छुट्टी के बाद भी उन्हें इंजेक्शन जारी किए गए।
इस मामले में GSVM मेडिकल कॉलेज की ओर से पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। प्रशासन का मकसद सिर्फ मेडिकल कॉलेज की जांच को क्रॉस चेक करना था। इसमें डॉक्टरों की संलिप्तता सामने नहीं आई। सभी डॉक्टर को क्लीन चिट दे दी गई है।