क्या आप भी बढाना चाहते है अपने बच्चे का IQ Level, तो ध्यान रखें इन बातों का ख्याल
हम दिन भर में कितनी बार आई क्यू लेवल की बात कर लेते हैं। हमारी लाइफ नें इसका एक खास और अहम स्थान है। ऐसे में हम बार-बार ये सोचते हैं की क्या बच्चों में आईक्यू लेवल बढ़ाया जा सकता है। आखिर होता क्या है ये आईक्यू, IQ को हम Intelligence Quotient कहते हैं जो हमें ये बताता है की कौन किताना बुद्धिमान है। हम और आप भी अपने बच्चों का आईक्यू लेवल आसानी से बढ़ा सकते हैं।
करना क्या होगा
एक्टिविटी पर दें ध्यान
हमें बच्चों को नार्मल खेल के साथ ही उन्हें दिमाग से जुड़े देख जैसे की सुडोकू, पजल, चैस भी खिलवाना चाहिए। इससे बच्चों की पावर अच्छी होती है।
नई भाषाएं सिखाएं
हमें नई भाषाओं का भी ज्ञान बच्चों को देना चाहिए ये बच्चों के दिमाग को विकसित करने में मदद करता है।
गणित जरूर करें
बच्चे बचपन में तो गणित को बेहद पसंद करते हैं, लेकिन जैसे ही बड़े होते हैं वे गणित लगाना छोड़ देते हैं, इसलिए गणित आप लगाते रहें ये आईक्यू को बढ़ने में मदद करती है।
सही खान पान
बच्चों को सही खान पान जरूर दें। खासतौर पर आप खाने में अखरोट, बादाम, हरी सब्जियां, फल, फ्रूट देना ना भूलें।