
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन से पहले जरूर करें ये काम , वरना नहीं मिलेगा लाभ
दिल्ली। अगर आप भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का यदि आप भी लाभ पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल , सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे है तो ध्यान से अपने आधार के साथ अपना मोबाइल नम्बर जरूर लिंक करें , नहीं तो आप इस योजना का लाभ कभी नहीं उठा पाएंगे
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए आप official website को open करें।
2. फिर “new farmer registration” पर click करें।
3. इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें ।
4. अब rular व urban farmer registration में से अपना विकल्प चुने इसके बाद अपना आधार नम्बर लिखे जिसके साथ आपका फोन नम्बर लिंक हो।
5. फिर अपने राज्य का नाम चुनना होगा।
6. इसके कुछ देर बाद दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे अपने form में डाल कर prosses को आगे बढ़ाना होगा
7. फिर कैप्चा कोड को भरने के बाद submit के option click कर दे।
आधार से मोबाइल नम्बर जरूर करें लिंक
आपको बता दें प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के registration form पर यह साफ तौर पर लिखा हुआ है कि आपके adhaar का Authentication UADAI के जरिए किया जाएगा। आपका Aadhar Authentication होता है तो ही आपको आगे form भरने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद आपका अगला पेज खुल जाएगा, जिस पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी होगी साथ ही docoments भी update करना है।