कोरोना को न करें नज़रअंदाज़, शिशु में पाई गयी एंटीबाडीज
सिर्फ खांसी, ज़ुखाम, बुखार ही नहीं कोरोना के लक्षण
लोगों के लिए कोरोना का केहर थम गया है, लेकिन इसे पूरी तरह से नज़रअंदाज़ करना गलत है। तीसरी लहर की विशेषज्ञों की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। नवजात भी कोरोना के खतरे से महफूज नहीं हैं। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में इस तरह का एक केस सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बता दें 16 दिन के शिशु में एंटीबॉडी मिली है। यह तब होता है जब कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज स्वस्थ हो जाता है। कोरोना को न करें नज़रअंदाज़, शिशु में पाई गयी एंटीबाडीज|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/sunshine-in-many-areas-including-dehradun-know-the-weather-condition/
गौरतलब मामला तब सामने आया जब 16 दिन के नवजात की तबीयत लगातार बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने खून की जांच की जिससे पता चला कि बच्चे के शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया कि बच्चे को कोरोना हुआ था, लेकिन अब वह ठीक हो चुका है।
बता दें बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर कुशाल अग्रवाल बताते हैं कि सिर्फ खांसी, ज़ुखाम, बुखार ही कोरोना के लक्षण नहीं हैं, बच्चों में उल्टी, दस्त ज्यादा दिन तक रहना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है, लेकिन ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3,43,504 हो गई है। इनमें से 3,29,794 लोग ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में कुल 7,393 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01% और संक्रमण दर 0.10% दर्ज की गई है।