
वाराणसी: विज्ञान भवन में 15वें सिविल सर्विस-डे पर हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वाराणसी, मथुरा और सिद्धार्थनगर जिलों को अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किए जाने को लेकर जिलों के डीएम को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों को उत्कृष्टता अवॉर्ड से सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में देशभर में अव्वल रहने पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को सम्मानित किया गया। कौशल राज को इससे पहले भी चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
कौशल राज शर्मा वाराणसी में तैनाती के बाद से ही अपनी शानदार कार्यशैली को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। इसलिए यहां के प्रशासन पर लोगों की खास नजर रहती है।