![](/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-24-at-10.50.37-720x470.jpeg)
Diwali 2022: सीएम योगी की राम भक्ति, रामलला और हनुमानगढ़ी दरबार पहुंच की पूजा- अर्चना
योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र सिंह और पूर्व गृह सचिव अवनीश अवस्थी भी साथ रहे
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दीपोत्सव के बाद एक बार फिर अयोध्या में सुबह जाकर रामलला के दरबार में माथा टेका। राम लला की पूजा अर्चना की सीएम में दिवाली के मौके पर प्रभु श्री राम का दर्शन और पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। बता दें कि छोटी दिवाली पर अयोध्या के सरयू तट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में ही रात्रि विश्राम किया इसके बाद आज उन्होंने सुबह रामलला और हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजन और अर्चना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र सिंह और पूर्व गृह सचिव अवनीश अवस्थी भी साथ रहे सीएम योगी ने राम दरबार में पहुंचकर भगवान के आगे सिर झुकाया और प्रसाद चढ़ाया। मंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन के साथ-साथ हनुमानगढ़ी पहुंचकर भी पूजन अर्चना किया।
Diwali 2022: शुभ योग में दीपावली, जानें आज शाम लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
दिवाली पर प्रदेशवासियों को दिया संदेश
दिवाली के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर में पूजन अर्चना की इससे पहले भी हनुमान मंदिर भी गया और बजरंगबली की पूजा अर्चना की साथ ही समाज में व्याप्त हर प्रकार के अंधकार के विरुद्ध प्रकाश की संस्तुति विजय के अमर प्रतीक महापौर दिवाली को सभी प्रदेशवासियों को बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मां लक्ष्मी की कृपा से सभी का जीवन सुख समृद्धि और सद्भाव के ऊर्जा से आलोकित हो।