
कारोबार
Dish TV का बड़ा नुकसान, जवाहर गोयल दोबारा बनेंगे MD
डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी के प्रबंधन में बड़े बदलाव हुए हैं। दरअसल, डिश टीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चलते जवाहर गोयल को दोबारा मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) नहीं बनाया गया है।
डिश टीवी की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) में जवाहर गोयल को फिर से एमडी बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ कुल 78.94 फीसदी वोट पड़े. वहीं, नियुक्ति प्रस्ताव के पक्ष में सिर्फ 21.05 फीसदी वोट पड़े. डिश टीवी ने स्टॉक एक्सचेंजों को ईजीएम चुनाव के नतीजों की जानकारी दी है।
यस बैंक की जीत
डिश टीवी के सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक लिमिटेड के लिए यह एक बड़ी जीत है. कंपनी में बैंक की 24 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। यस बैंक ने गोयल की नियुक्ति का विरोध किया है और निदेशक मंडल में फेरबदल की मांग की है।