अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज: लोकसभा में राहुल गांधी करेंगे बहस की शुरुआत, सरकार देगी जवाब
मोदी सरकार की ओर से सांसद निशिकांत दुबे सबसे पहले देंगे जवाब
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को (8 अगस्त) 14वां दिन है। आज दोपहर 12 बजे से मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा होगी। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद गौरव गोगोई, दीपक बैज और मनीष तिवारी चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।
वहीं, सरकार की ओर से सबसे पहले सांसद निशिकांत दुबे जवाब देंगे। यह चर्चा तीन दिन चलेगी। चर्चा के अंतिम दिन यानी 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब दे सकते हैं। पीएम, मणिपुर हिंसा के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रख सकते हैं। बता दें कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर I.N.D.I.A के नेताओं की बैठक संसद में राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में हो रही है। वहीं, भाजपा की आज संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे।
2014 से अबतक दूसरी बार लाया गया विश्वास प्रस्ताव
बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तरफ से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 26 जुलाई को केंद्र सरकार के खिलाफ इस प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया था। वर्ष 2014 से ये दूसरी बार है, जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।