
चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, निवेश के नाम पर ठगे थे दो करोड़ रुपये…
चिटफंड घोटाले के मास्टरमाइंड तरुण साहू को बताया जा रहा है अब तरुण साहू के जरिए पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश जारी कर सकती है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले खैरागढ़ छुई खदान गंडई की पुलिस टीम और साइबर सेल ने चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर तरुण साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि चिटफंड घोटाले में आरोपी तरुण करीब 2 साल से फरार चल रहे थे उन्होंने लोगों को माइक्रो निवेश का झांसा देख कर दो करोड़ पैसे ज्यादा की ठगी की थी। चिटफंड घोटाले के मास्टरमाइंड तरुण साहू को बताया जा रहा है अब तरुण साहू के जरिए पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश जारी कर सकती है।
Bihar : पटना की दो स्टील कंपनियों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही, कंपनी के सभी कार्यालय सील
जानकारी के मुताबिक कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड साल 2024 में जिले में अपना ऑफिस संचालित कर रही थी। इस दौरान चिटफंड कंपनी ने लोगों को माइक्रो निवेश पर रकम दोगुनी करने का झांसा दिया था इसके बाद आरोपी 20000000 ₹39000 से ज्यादा लेकर भाग गया था जिसके बाद लोगों ने पुलिस से शिकायत दर्ज की थी।
आरोपी तरुण साहू को पुलिस मुख डायरेक्टर बता रही हैं पूछताछ में आरोपी तरुण ने पुलिस को बताया कि खैरागढ़ में चिटफंड कंपनी खोलकर से कम लोगों से रकम का निवेश कराया था। तरुण साहू ने बताया कि इसमें अन्य साथी भी शामिल है जो निदेशक के पद पर काम कर रहे थे। इस मामले में 4 आरोपियों को 2 साल पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।