
दिनेश कार्तिक ने बयां किया अपने दिल का दर्द, कहा-पत्नी और मां से पड़ी थी फटकार, जानें वजह !
दिनेश कार्तिक ने कहा- मुझे गंदी गालियां दी गई
भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इन दिनों इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे में कमेंटेटर बने हुए हैं। वैसे तो लोगों को उनकी कमेंटेटर काफी पसंद आ रही। लेकिन अपने आप को और बेहतर कमेंटेटर बनाने के लिए दिनेश कार्तिक भावनाओं में बह गए। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके कारण क्रिकेट दर्शकों और उनकी पत्नी और मां से जमकर फटकार पड़ रही हैं।
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री करने के लिए दिनेश कार्तिक इंग्लैंड गए हुए थे। लेकिन उनकी बेहतरीन कमेंटेटरी के कारण उन्हें इंग्लैंड-श्रीलंका और इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के लिए चुन लिया गया। लेकिन कार्तिक के लिए समय अनुकुल नहीं है जिसका नुकसान उन्हें अभी उठाना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक मंच पर माफी मांगनी पड़ी। जिसके बाद अब जाकर उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया है। कार्तिक ने बताया कि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान हजारों गालियां दी गई।
दिनेश कार्तिक ने गौरव कपूर के पोडकास्ट में बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने बस इतना कहा था कि बारिश हो रही है। बस इसी बात पर लोगों ने उन्हें गालियां सुनाई। यही नहीं रोज जल्दी नहीं उठने पर भी उन्हें गालियां दी गई।
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा ही गंभीर होते हैं। उन्होंने मुझे गालियां देनी शुरू की और लिखा-उठो, तुम क्या कर रहे हो।’ दिनेश कार्तिक ने आगे बताया, ‘मुझे आसमान में बादल हैं और बारिश हो रही है जैसे शब्दों के लिए भी गालियां पड़ी। और असल बात ये है कि मैं मौसम की जानकारी देने के लिए रोज जल्दी नहीं उठ सकता।’
आपको याद दिला दें कि, दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में कमेंट्री के दौरान एक विवाद में फंस गए थे। कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कह दिया था कि दूसरों के बैट और पत्नियां ही पसंद आती हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल ही खड़ा हो गया।
36 वर्षीय कार्तिक ने इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच हुए दूसरे वनडे के दौरान कहा, ‘ज्यादातर बल्लेबाजों को उनके बल्ले पसंद नहीं आते। उन्हें या तो किसी और का बल्ला पसंद है। बल्ले हमेशा पड़ोसी की पत्नी की तरह होते हैं जो हमेशा पसंद आते हैं।’ अपनी इस टिप्पणी के तीन दिन बाद दिनेश कार्ति को माफी मांगी पड़ी थी और उन्होंने भरोसा दिया था कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।