
डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आई कमी, यहां देखें पेट्रोल-डीजल के दाम !
नई दिल्ली : आज 20 अगस्त के दिन भी पेट्रोल के दाम स्थिर रहें, डीजल की कीमतों में महानगरों में कमी हुई है। आज डीजल के दाम18 पैसे से 20 पैसे सस्ते हुए है। आज दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये पर बिका। जबकि डीजल में कमी के बाद यह 89.27 रुपये में बिका। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर रहीं। जबकि, डीजल की 96.84 रुपये प्रति लीटर में बिक्री हुई। बीते तीन दिनों में डीजल की कीमतों 60 पैसे कमी आई है।
कोलकाता में भी डीजल की दामों में कमी देखी गई। कोलकाता में डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिका। पेट्रोल की कीमतें 102.08 रुपये प्रति लीटर रहीं। पेट्रोल की कीमतें सभी महानगरों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को क्रॉस कर चुकी हैं। चेन्नई के अंदर पेट्रोल 102.49 जबकि डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
ईंधन की कीमतें वैट तथा माल ढुलाई शुल्क लगने के बाद तथा स्थानीय कर लगने के बाद प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होती हैं।
पेट्रोल के दाम महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, ओडिशा तथा लद्दाख में 100 रुपये क्रॉस कर चुके है। मुंबई, हैदराबाद तथा बंगलूरू में पहले ही पेट्रोल 100 के आंकड़े को क्रॉस कर चुका है।
प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल तथा डीजल के दामों में परिवर्तन होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही सभी पेट्रोल पंपों में लागू हो जाती हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन की सूचना SMS के द्वारा मिल सकती है। आपको इसके लिए RSP तथा अपने शहर का कोड 9224992249 पर लिखकर भेजना होगा। सभी शहरों के कोड अलग रहते है, जो आईओसीएल की वेबसाइट से आपको मिल जाएगा।