धनबाद रजिस्ट्री पर जमीन घेरने का आरोप
धारा 107 के तहत जेल में बंद सुरेश गुप्ता उर्फ लोहा सिंह ने मंगलवार को तीन अलग-अलग लोगों के खिलाफ पचंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनके बेटे चंदन गुप्ता पर भी आरोप लगाया गया है। पचंबा बस डिपो भूमि घेराबंदी मामले में एसडीएम अदालत के आदेश के बाद उन्हें 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और पचंबा पुलिस ने हिरासत में भेज दिया था।
इस बीच गिरिडीह के तीन अलग-अलग लोगों ने शुक्रवार को उपायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि समझौता होने के बाद मामूली रकम देकर पूरी जमीन हड़प ली गयी. इसके बाद तीनों ने मंगलवार को पचंबा थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई।
आरोपियों की पहचान स्टेशन रोड निवासी वरुण बगड़िया के पिता प्रदीप बगड़िया, पचंबा निवासी कृष्ण पांडे के पिता परमानंद पांडे और बेनू गोपाल बगड़िया के पिता मोहन बगड़िया के रूप में हुई है. उस पर जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि तीनों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज किए गए हैं.