धनबाद ने दिया पर्यावरण संरक्षण और दहेज मुक्त विवाह का संदेश
रविवार को धनबाद में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए दूल्हा ई-रिक्शा के पास पहुंचा। उन्होंने बिना दहेज के दुल्हन के गले में हार डाल दी और जीवन भर एक दूसरे के साथ खेलने का वादा किया। एक टेंट में 27 जोड़ों की शादी हुई। कार्यक्रम का आयोजन शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ कोर्स में किया गया।
दूल्हे की बारात वही पोशाक पहनकर गोल्फ कोर्स से निकली। हटिया मोड, रणधीर वर्मा चौक, लुबी सर्कुलर रोड, स्टेडियम में विवाह स्थल पर लौट आए। जुलूस से पहले बैंड, डीजे, भांगड़ा, नृत्य और संगीत की प्रस्तुति हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। बारात देखने के लिए सड़क पर काफी भीड़ थी।
शहर पिछले 8 वर्षों से बहु-धार्मिक सामूहिक शादियों की मेजबानी कर रहा है। जिसमें विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग आमतौर पर बिना दहेज के शादी कर लेते हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद की धरती से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. एक तरफ गरीब लोग शादी के नाम पर होने वाले भारी खर्च से बच जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ दहेज और जाति व्यवस्था को खत्म करने का संदेश है।