धनबाद केस: CBI द्वारा पेश की गयी अस्पष्ट रिपोर्ट, पढ़ें ख़बर
हाईकोर्ट मे CBI द्वारा पेश की गयी रिपोर्टों को बताया अस्पष्ट
नई दिल्ली| धनबाद केस: धनबाद के जज की मौत के मामले मे CBI द्वारा पेश की गयी अस्पष्ट रिपोर्ट। झारखंड हाईकोर्ट ने पेश की गयी रिपोर्ट को बताया अस्पष्ट। अदालत ने शुक्रवार को कहा कि, सीबीआई न्यायाधीश की मौत के मामले में स्पष्ट और सटीक रिपोर्ट पेश करें।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/chirag-paswan-announced-the-names-of-the-candidates-for-the-assembly-by-election/
धनबाद केस
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी की बेंच ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को इस मामले में और सटीक तथ्यों का पता करना चाहिए। CBI के प्रतिनिधित्व ने अदालत को बताया कि जांच में कुछ नए तथ्य पता चले हैं। इससे स्पष्ट होता है कि इस मामले में गिरफ्तार हुए दो लोगों ने स्वीकार किया है कि सीबीआई की स्कैनिंग में शामिल कुछ लोगों से उनके संपर्क थे।
हालाकिं सीबीआई अब उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। इसलिए अभी उनके नाम सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। मामले पर अगली सुनवाई 21 अक्तूबर को होगी। याद दिला दें कि 28 जुलाई को धनबाद के 48 वर्षीय जिला जज को जॉगिंग के दौरान ऑटो रिक्शा से टक्कर मारी गई थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी।