अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले की जांच करेगी धनबाद एसीबी
धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 10 करोड़ रुपये के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले की जांच शुरू की है। एसीबी मुख्यालय धनबाद ने एसीबी डीएसपी नितिन खंडेवाल, बोकारो निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद और गिरिडीह निरीक्षक रामचंद्र महतो से जांच के आदेश दिए हैं।
इन तीनों जिलों में हुए घोटाले का पर्दाफाश हो गया है। तीनों अधिकारियों ने संबंधित जिलों से स्कूलों के आंकड़े जुटाना शुरू कर दिया है। घोटाला 2019-2020 सीज़न के दौरान हुआ था, लेकिन 2017-2018 और 2018-2019 सत्रों के लिए भी जांच की जा रही है। जांच में प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट-कम-माइनस छात्रवृत्ति छात्र भी शामिल हैं जिनके नाम छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल होने का संदेह है।
इस घोटाले का खुलासा नवंबर 2020 में हुआ था। धनबाद के विभिन्न थानों में कल्याण विभाग के लिपिक, डाटा आपरेटर, 96 स्कूलों के प्रधानाध्यापक-संचालक और मध्यस्थों समेत 107 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।