मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दुष्प्रचार के गर्भ से पैदा हुई धामी सरकार – पूर्व सीएम हरीश रावत
डोईवाला : उत्तराखंड के डोईवाला में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Harish Rawat) एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहाँ स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह बिष्ट(Sadhu Singh Bisht) के निवास पर पहुंचकर उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद पूर्व सीएम प्रेमनगर बाजार स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की, ”कांग्रेस(‘Congress) की सरकार में जनकल्याण, देश का विकास, देश की अर्थव्यवस्था के लिए कार्य होता था। परंतु अब सिर्फ झूठ को माध्यम बनाकर भाजपा सरकार चला रही है। भाजपा ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Muslim University) के नाम पर जमकर दुष्प्रचार किया। इसी दुष्प्रचार के गर्भ से धामी सरकार का जन्म हुआ है।मगर, इस सरकार को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना देना नहीं है। सरकार सिर्फ झूठ और दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह कर रही है।”
ये भी पढ़े :- अमेठी: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, बोलीं- हारने के बाद अमेठी से केरल भागे
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”कार्यकर्ता हरीश रावत की बजाए कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करें। यदि कांग्रेस मजबूत होगी तो हरिद्वार समेत अन्य लोकसभा में भी कांग्रेस की जीत होगी। चंपावत चुनाव में सत्ता का हो रहा दुरुपयोग पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, चंपावत उपचुनाव में सत्ता का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है। परंतु कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के पक्ष में जन समर्थन है और कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उपचुनाव को लड़ रही है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने होंगे।”
ये भी पढ़े :-यूपी: रामपुर से लोकसभा उपचुनाव लड़ सकते हैं मुख़्तार अब्बास नक़वी
कार्यक्रम में विधायक अनुपमा रावत, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, अब्दुल रज्जाक, ईश्वर चंद पाल, फूल सिंह लोधी, मनीष धीमान, गौरव मल्होत्रा, करतार सिंह नेगी,गुरदीप सिंह, ताजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। इनाम राशि बढ़ाकर की पांच लाखमुस्लिम यूनिवर्सिटी से संबंधित बयान वाले अखबार की प्रति लाने वाले व्यक्ति को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व में तय धनराशि दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख देने की भी बात कही।