चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालु ने बनाया रिकॉर्ड, महज सात दिनों में दो लाख से अधिक भक्तों ने किये दर्शन
उत्तराखंड : चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) शुरू हो चुका है। इस बार चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालु का एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है। दरअसल, इस साल मजह सात दिन के अंदर दो लाख से अधिक श्रद्धालु ने केदारनाथ से लेकर बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए हैं। वहीं दूसरी ओर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु ने पंजीकरण कराया है.
ये भी पढ़े :- भूकम्प के झटकों से हिली पिथौरागढ़ धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की 4.6 तीव्रता
दरअसल, बीते दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के चलते केदारनाथ यात्रा व्यवस्थित रूप से संचालित नहीं हो पाई। कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के कारण धाम के कपाट तय तिथि पर खोले जाने के बावजूद यात्रा प्रतिबंधित कर दी गई। संक्रमण कम होने पर दर्शनों की अनुमति तो दी गई, लेकिन शर्तों के साथ। नतीजा, सीमित संख्या में ही श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच पाए। इस बार कोरोना के साये से निकलने के बाद यात्रा व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में सीएम धामी के विमान की हुई आपातकालीन लैंडिंग, जानिए क्या है वजह ?
यही वजह है कि पहले दिन ही दर्शनार्थियों की संख्या 20 हजार का आंकड़ा पार कर गई। स्थिति यह हो गई कि धाम में पैर रखने तक को जगह नजर नहीं आ रही थी। पहले दिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों से यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंचे। पहले दिन ही दर्शनों को पहुंचे। इस बार यात्रा मौका मिलने से सभी श्रद्धालु काफी खुश है।