
बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
माघ मेला के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी पर शनिवार को भारी संख्या में
प्रयागराज: माघ मेला के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी पर शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड में भोर से ही त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
आज के स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला प्रशासन द्वारा ड्यूल कैमरे से निगरानी करते हुए संगम क्षेत्र के नुक्कड़-नुक्कड़ पर पुलिस बल की तैनाती किया गया है। जिससे आए हुए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए उनकी सुरक्षा किया जा सके।
मेला प्रशासन के अनुसार, आज के इस स्नान पर्व पर सुबह से अब तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर चुके हैं और शाम तक यह आंकड़ा 8 लाख तक लगाया जा रहा है।
साधु संतों का कहना है कि आज के इस स्नान पर्व का विशेष महत्व है क्योंकि आज के दिन अगर सूर्योदय से पहले गंगा स्नान करते हुए मां सरस्वती का ध्यान किया जाए तो मां सरस्वती अपने भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं।