India Rise Special
मां पूर्णागिरि मेले में दर्शन के लिए पहुंचे जत्थे में लखीमपुर के श्रद्धालु की मौत , वजह जान रह जाएंगे हैरान
टनकपुर(चम्पावत)। होली के अवसर पर लखीमपुर खीरी से मां पूर्णागिरि मेले में 18 श्रद्धालुओं का एक जत्था शनिवार को पिकअप वाहन से टनकपुर पहुंचा था। पार्किंग में वाहन पार्क कर सभी लोग पैदल ही मंदिर की ओर चले। इस पैदल सफर के दौरान 15 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी अयोध्यापुर लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश पर अचानक चक्कर आने पर गिर गया।
साथ आए स्वजन उसे ठुलीगाड़ ले गए मगर वहां डॉक्टर नहीं मिलने पर संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। मेले में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने से लोगों में काफी आक्रोश है। एसएसआइ सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्वजन रविवार को शव लेकर वापस चले गए।