कानपुर के टिंकर इंडिया लैब में बनी डिवाइस से हादसे कम होने में मिलेगी मदद
जय नारायण विद्या मंदिर के छात्रों- शिवा, नीरज और शरद पांडेय ने विकास नगर स्थित टिंकर इंडिया लैब में एलपीजी स्मोक डिटेक्टर डिवाइस तैयार की है। यूएसबी बेस्ड इस डिवाइस को सिलिंडर के पास लगा देने से हादसे पर बहुत हद तक रुक जायेंगे।
कानपुर। LPG Smoke Detector Device क्या है? हम अपने घरों, कार्यालयों में जब गैस सिलिंडर का उपयोग करते है और अक्सर ही हम सुनते हैं, कि गैस लीक होने के चलते कई हादसे भी हो जाते हैं। जिससे हादसों में लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है। इन हादसों को। रोका जा सके इन पर अंकुश लग सके, जिसके लिए जय नारायण विद्या मंदिर के छात्रों- शिवा, नीरज और शरद पांडेय ने विकास नगर स्थित टिंकर इंडिया लैब में एलपीजी स्मोक डिटेक्टर डिवाइस तैयार की है।
यूएसबी बेस्ड इस डिवाइस को सिलिंडर के पास लगा देने से हादसे पर बहुत हद तक रुक जायेंगे। शिवा, नीरज और शरद पांडेय ने बताया कि एलपीजी स्मोक डिटेक्टर डिवाइस के लग जाने से, जैसे ही गैस लीक होती है तो डिवाइस को पता चल जाता है डिवाइस में लगे स्मोक सेंसर से बीप की आवाज आना शुरू हो जाती है और बीप की आवाज तब तक आती रहती है, जब तक गैस लीक होती रहेगी। सिलिंडर की नॉब बंद करते ही बीप की आवाज भी अपने आप बंद हो जाती है।
जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कालेज में भौतिकी के शिक्षक और टिंकर इंडिया लैब के संस्थापक कौस्तुभ ओमर ने बताया कि इस डिवाइस की कीमत मात्र 600 रुपये है। कोई भी इसे विकास नगर स्थित टिंकर इंडिया लैब से खरीद सकता है। एलपीजी स्मोक डिटेक्टर डिवाइस पर एक साल की वारंटी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: गूगल ने शेयर किया ओलंपिक का डूडल, खेल सकते हैं मजेदार गेम