
जेल में रहने के बावजूद भी बढ़ी मुख़्तार की मुश्किलें,इस मामले में दाखिल हुई चार्जसीट
एक धोखाधड़ी मामले में भी चार्जशीट दाखिल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जेल में रहने के बाद ही मुश्किल है दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। मुख्तार के साथ-साथ उनके परिवार पर भी कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। जेल में रहने के बावजूद भी लखनऊ पुलिस ने मुख्तार खिलाफ एक धोखाधड़ी मामले में भी चार्जशीट दाखिल की है। फोड़नीचा सीट को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही भी शुरू कर दी है इसकी अगली तारीख 2 नवंबर तय की गई है।
आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस के द्वारा दाखिल की चार्जशीट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी को पिछले बार की तरह इस बार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांध कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुख्तार समेत उनके दोनों बेटों पर भी फर्जी कागजातों से जमीन पर कब्जा करने का अपराधिक साजिश रच अवैध निर्माण कराने के मामले में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।
जानें क्या है पूरा मामला….
हजरतगंज थाने में दर्ज एफ आई आर के अनुसार लखनऊ केजीएमयू इलाके में एक चांद जमीन पर फर्जी कागजातों के जरिए मुख्तार अंसारी ने आरोपियों के साथ मिलकर अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण कराया था। 4 सीट में जिक्र किया गया है कि आरोपियों ने अपराधिक साजिश राज बिल्डिंग का नक्शा पास कराया और उस पर निर्माण कराया।
इन धाराओं पर दर्ज हुई एफ आई आर
आपको बता दें कि 27 अगस्त 2020 को प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अंसारी और उनके दोनों बेटे समय निष्काम जमीन पर कब्जा करने और आपराधिक साजिश रच अवैध निर्माण कराने की एफआइआर दर्ज कराई थी। इस दौरान उन्होंने अंसारी उनके दोनों बेटों पर 420, 467, 120 बी, 468 और 471 की धाराओं पर मुकदमा लिखाया।