TrendingUttar Pradesh
डिप्टी सीएम की चेतावनी, समय पर ड्यूटी न आने वाले डॉक्टरों पर हो कार्रवाई
डिप्टी सीएम ने सीएमओ और अस्पताल के निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि, लेट लतीफ डॉक्टरों की निगरानी करें।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में समय से न पहुंचने वाले डॉक्टरों को सख्त चेतावनी दी है। डिप्टी सीएम ने लापरवाह डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि,अगर किसी भी तरह की लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने सीएमओ और अस्पताल के निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि, लेट लतीफ डॉक्टरों की निगरानी करें।
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि, लापरवाही करने वाले डॉक्टर को नोटिस जारी की जाए और इसकी सूची तैयार कर शासन को भेजी जाए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि, सुबह 8 बजे से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल की ओपीडी शुरू की जाए। इसके साथ ही दो बजे से पहले ओपीडी से उठने वाले डॉक्टरों की भी निगरानी की जाए।