TrendingUttar Pradesh

फतेहपुर में गरजे डिप्टी सीएम मौर्य, कहा- 2024 में जीतेंगे सभी सीटें…

डिप्टी सीएम जनपद में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा करने आए थे।

2024 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का दावा

फतेहपुर: फतेहपुर दौरे में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी घोषणा की है। रविवार को विकास भवन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। डिप्टी सीएम जनपद में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा करने आए थे।

प्रेस वार्ता करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि फतेहपुर जनपद में विकास कार्यों को लेकर और कानून व्यवस्था के साथ ही गरीब लोगों तक शासन की पहुंचाई जा रही योजनाओं पर बैठक की गई। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।

Breaking: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज का निधन 

डिप्‍टी सीएम ने अधिकारियों को दिया धन्‍यवाद

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि भारत सरकार की योजना आयुष्मान भारत के तहत सभी पात्र लोगों का कार्ड बनना चाहिए, जिससे निचले तबके तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद में आयुष्मान योजना के तहत लगातार लोगों को लाभ दिया जा रहा है। सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घर तक बिजली पहुंचाई जा रही है। साथ ही करोना काल में गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को फ्री में राशन दिया गया, जो आज भी जारी है।

डबल इंजन की सरकार जनपद में कर रहे विकास के कार्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फतेहपुर प्रधानमंत्री के अति महत्वाकांक्षी जनपदों में है। ऐसे में डबल इंजन की सरकार जनपद को पिछड़े जनपद की श्रेणी से निकालने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। यही कारण है कि जनपद के पात्र लोगों को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने सम्मानित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाए, जिससे जनपद अति महत्वकांक्षी जिले की श्रेणी से बाहर आ सके।

किसान, माताएं, बहनें, लड़ेंगी मोदी के लिए चुनाव

विकास भवन स्थित सभागार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाकी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश-प्रदेश की महिलाएं, माताएं, बहनें, किसान, युवा और हर गरीब कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: