
आज गुजरात दौरे पर जाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को गुजरात दौरे पर जाएंगे। केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव से जुड़े दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम शाम साढ़े चार बजे उत्तर भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसके बाद आनंद जिले में भी उत्तर भारतीय समुदाय के साथ बैठक करेंगे।
ये भी पढ़े :- मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शाहरुख को रोका, लगाया सात लाख का जुर्माना, जानिए क्या है मामला ?
आपको बता दें कि, गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है। सीएम योगी से लेकर सभी दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी सिलसिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुजरात जाएंगे। डिप्टी सीएम संजय चौक अमराईवाडी में उत्तर भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।