डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-2022 में 325 से अधिक सीटों पर जीतेगी बीजेपी
तीन सौ करोड़ की लागत से जनपद की 10 सड़कों के निर्माण की घोषणा की। जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अब गुंडों व माफियाओं के बल पर राजनीति नहीं चलेगी।
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोनिवि, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम की कुल 94 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मौर्य का भाषण चुनावी चाशनी में सिमटा रहा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अधिकारियों से कहा पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अनुरोध पर उनके पैत्रृक गांव पत्योरा से जिले फतेहपुर को जोड़ने के लिए करोड़ो की लागत से पुल निर्माण व मौदहा तहसील में चंद्रावल नदी पर 12.52 करोड़ की लागत पुल निर्माण की घोषणा की।
तीन सौ करोड़ की लागत से जनपद की 10 सड़कों के निर्माण की घोषणा की। जनसभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अब गुंडों व माफियाओं के बल पर राजनीति नहीं चलेगी। भ्रष्टाचार रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार गरीबों व किसानों के खातों में सीधे पैसा भेजने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती है जिस तरह यहां के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में सारी सीटें बीजेपी की झोली डाली थी। उसी तरह 2022 में 325 से सीटों से अधिक जीतेंगे। उपमुख्यमंत्री मौर्या ने मीडिया से रूबरू होते हुए सड़कों को टूटने के सवाल पर कहा ओवर लोडिंग रोकने के साथ ऐसी सड़कें बनाने की योजना बना रहे हैं जो चल सकें।
यह भी पढ़ें: बायो-बबल में रहना खिलाड़ियों के ” मानसिक तनाव ” का बन रहा है कारण