India Rise Special
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रयागराज दौरा आज
इसके बाद वह भाजपा कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों से मुलाकात भी करेंगे
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य शनिवार को प्रयागराज और कौशांबी के दौरे पर रहेंगे। वे 2 बजे प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में बैठक करेंगे। यह बैठक जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ होनी है। इसके बाद सर्किट हाउस प्रयागराज में डिप्टी सीएम अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।
स्वामित्व योजना के तहत सीएम योगी ने सौंपा घरौनी प्रमाण पत्र
उधर, कैबिनेट सिंचाई मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज झांसी के दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल भी यहां उनके साथ मौजूद रहेंगे। जनपद में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और एसपी सिंह बघेल अहिल्याबाई होल्कर के 297वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह भाजपा कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों से मुलाकात भी करेंगे