डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया पौधरोपण, यूपी में आज लगाए जायेंगे 30 करोड़ पौधे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान की आज से शुरुआत हो गई है. बता दें कि इस वर्ष योगी सरकार 35 करोड़ पौधे लगाएगी। इसमें से 30 करोड़ पौधे आज व शेष पांच करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लगेंगे। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजनौर व मुजफ्फरनगर में पौधरोपण किया। वहीं, लखनऊ में एसजीपीजीआई परिसर में अवध वन प्रभाग एवं आइटीबीपी के सहयोग से महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पौधारोपण कर किया। कार्यक्रम में पीजीआई के निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमन, डीएफओ सहित स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए।
पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे योगी सरकार के मंत्री
शनिवार को होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री अलग-अलग जनपदों में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व कौशांबी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रायबरेली व बाराबंकी, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर व मुजफ्फरनगर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व अमेठी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ व गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी व जालौन, वन-पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक सहारनपुर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री भी विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे।