
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मेरठ दौरा आज, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
केशव प्रसाद मौर्य आज राजकीय विमान से रविवार को दोपहर बाद परतापुर हवाई पट्टी पर उतरेगा।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा का मेरठ दौरा रविवार और सोमवार को होगा। आज योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की है सोमवार को मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मेरठ पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य आज राजकीय विमान से रविवार को दोपहर बाद परतापुर हवाई पट्टी पर उतरेगा। यहां से केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद। केशव प्रसाद मौर्य ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास ग्रामीण अभियंत्रण खाद्य प्रसंस्करण मनोरंजन कर सार्वजनिक उदाहरण राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे । नाचे गांव राशन में अमृत सरोवर का शिलान्यास करेंगे फिर लाल कुर्ती के पास स्थित एसजीएम गार्डन हिंदू साम्राज्य दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर…
सोमवार को मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का सुबह मेरठ में आगमन होगा। मेरठ आगमन के दौरान वह दिल्ली -देहरादून हाईवे 58 पर स्थित एक शैक्षिक संस्थान में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करेंगे। वहीं रविवार को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का भी मेरठ आगमन हो रहा है।