आगरा: ताजनगरी (tajnagri)के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उपमुख्यमंत्री और आगरा(agra) मंडल के प्रभारी बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे। आगरा पहुंचने के बाद केशव प्रसाद मौर्य विकास भवन में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। केशव प्रसाद मौर्य आज आगरा के सर्किट हाउस में रात प्रवास करेंगे वही शुक्रवार को आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट, जिला अस्पताल एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
बिहार में मौसम ने ली करवट, पटना समेत इन स्थानों पर जमकर हुई बारिश
बता दें कि खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) का भव्य स्वागत किया गया। खेरिया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और जन समस्याओं से अवगत हुए।
यूपी: सीएम योगी के अयोध्या प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां पूरीं…
आपको बता दें कि दौरे के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फतेहाबाद रोड पर निर्माणाधीन मेट्रो के तीन एलिवेटेड स्टेशनों, ताज महल जमा मस्जिद और आगरा किला भूमिगत स्टेशनों का जायजा लेंगे। बता दें कि इसके लिए आगरा नगर निगम परिसर में 283 करोड रुपए की एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया जहां पहले कॉमेंट काल में कंट्रोल सेंटर से निगरानी की गई थी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सेन जिला अस्पताल शहर की एक मलिन बस्ती समुदायिक केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे।