
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ समेत कई जिलों में घना कोहरा, वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक
कोहरे के चलते सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। वहीं ट्रेनें और हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई।
लखनऊ: राजधानी में बीते दो दिनों से घने कोहरे ( fog) का प्रकोप जारी है। मंगलवार को लखनऊ के साथ ही बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, कानपुर समेत अन्य जिलों में भी सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। वहीं ट्रेनें और हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई।
मौसम विभाग( imd) ने चेतावनी ( alert) जारी की है कि अगले 3 दिनों तक घना कोहरा रहेगा। तापमान में भी 1 से 2 डिग्री की गिरावट रहेगी। इसके कारण दिन में भी सर्दी बढ़ने की संभावना है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से तराई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।