
कोरोना की तर्ज पर होगा लखनऊ में डेंगू का इलाज, घर से ही लिए जाएंगे सैंपल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और वायरल बुखार से निपटने के लिए इन मरीजों के इलाज का प्रोटोकाल अब कोविड की तर्ज पर तैयार कर लिया है।
डेंगू कंट्रोल सेंटर, हेलो डाक्टर हेल्पलाइन नंबर भी कोरोना की तरह ही जारी किए जा रहे हैं। कोरोना के तर्ज पर ही मरीजों की टेस्टिंग, ट्रेसिंग व इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी। घर से नमूने लेने और दवा पहुचाई जायेगी। शनिवार को डेंगू के इंतजाम का अफसरों ने विभिन्न अस्पतालों में जायजा लिया।
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश तथा सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल अचानक सुबह करीब 10 बजे सिविल अस्पताल पहुंचे।
डेंगू और बुखार के मरीजों के इलाज के इंतजाम की अपर मुख्य सचिव ने जानकारी ली। सीएमएस डा. एसके नंदा ने कहा कि डेंगू वार्ड 17 बेड का बनाया गया है। अधिकारियों का काफिला इसके बाद लोकबंधु अस्पताल पहुंचा। अफसरों ने डेंगू वार्ड में मच्छरदानी देख व्यवस्था को सराहा।
चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि 10 बेड यहां डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित हैं। डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। डेंगू के छः नए मरीजों की पता शनिवार को हुई है। एलाइजा जांच के लिए सभी का नमूना राज्य की लैब को भेजा गया है।